बरहट प्रखंड मुख्यालय में मतदाता सत्यापन कैंप का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट : बरहट प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को मतदाता सत्यापन कैंप का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजेश कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया।मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजेश कुमार ने जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड सभागार में ऑनलाइन सत्यापन का कार्य किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन से स्पष्ट हो पाएगा कि प्रखंड में कुल कितने मतदाता अस्तित्व में है,सभी पंचायतों के बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही अपने अपने पंचायत में नये सीरे से मतदाताओं की जांच कर सही मतदाता की पहचान करेंं।उन्होंने बताया कि जल्द ही नया वोटर लिस्ट जारी किया जायेगा,इस अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायत के बीएलओ मौजूद थे।