जनादेश न्यूज़ जमुई बरहट (धीरज कुमार सिंह ) मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक घाट से बालू माफिया की अबैध बालू का उठाव जारी है ।जमुई एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के सख्त आदेश के बावजूद भी देवाचक घाट से अवैध बालू उठाव पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया है । जिसको लेकर बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा है जिस कारण देवाचक घाट से बराबर बालू उठाव जारी है। वहीं बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बालू माफियाओं के विरुद्ध बराबर अभियान चलाकर कार्रवाई करते आ रहे हैं । वह शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, एस आई मुकेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल के साथ भलूका निवासी मुकेश सिंह का ट्रक्टर बालू लोडेड ट्रेक्टर को भलूका मोड़ के पास जब्त किया वही मौके पर से ट्रक्टर चालक भागने में सफल रहा।वहीं दुसरा ट्रक्टर गुगुलडीह पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार का था जो बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह में अबैध बालू लोडेड ट्रक्टर को ड्राइवर गोलू कुमार के साथ जब्त किया गया।जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।जब्त दोनों ट्रक्टर को खनन पदाधिकारी अनिल कुमार को अग्रेतर कारवाई हेतु भेजा गया है। जब से थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बरहट थाना का प्रभार लिया है तबसे अबतक बालू माफिया और शराब माफिया को जीनाहराम है।उक्त कारवाई से बालू माफिया में दहशत फैल गया है । बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलिम ने बताया कि मेरे थाना क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबारियों को नहीं बख्शा जाएगा।