जनादेश न्यूज़ जमुई बरहट (धीरज कुमार सिंह) थाना क्षेत्र के जवातरी गांव के दास टोला से थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद छापामारी करके लौट रहे थे कि अचानक मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचाक घाट से अवैध बालू लेकर ट्रैक्टर आ रहा था। जैसे ही बरहट थानाध्यक्ष की गाड़ी और ट्रक्टर रास्ते में आमने-सामने हुए कि ट्रक्टर चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद ने ट्रक्टर को जप्त कर थाना ले आये और खनन विभाग को सूचना दे दी। वहीं बरहट थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रक्टर मालिक मलयपुर का बताया जा रहा है।