बरबीघा क्रिकेट क्लब एक विकेट से विजयी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ज़िला क्रिकेट लीग ग्रुप बी के तीसरे रोमांचक मैच में मंगलवार को बरबीघा सी सी ने एसआर क्लब शेखपुरा को 01 विकेट से हरा कर 02 अंक प्राप्त किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरसीसी शेखपुरा ने 28 ओवर में शेरू यादव के शानदार नाबाद 24 चंदन 23 आलोक राज 18 एवं राहुल राज के 15 रनों के मदद से 134 बना कर आल ऑउट हो गई। बरबीघा की ओर से सोनू सिंह 18 पर 05 सूरज 26 रन पर 03 और कुन्दन एवं अमित ने 01, 01 विकेट लिए मैच जितने के लिये बरबीघा सी सी 135 रन बनाने थे और उसने अमित के 27 सोनू सिंह के 19 अमन 23 एवं सूरज के 22 रनों के मदद से 09 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया । शेखपुरा की ओर से बासित अली 16 पर 04 मुन्ना राम 30 पर 02 एवं शेरू ने 09 पर 02 विकेट लिया । बरबीघा के सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चेवाड़ा प्रखंड के राजद नेता बम बम सिंह ने प्रदान किया। अम्पायर मधु कुमार मिथलेश कुमार उदघोषक अमन निराला अगला लीग मैच का अगला चरण 02 दिसम्बर से शरू होगा । मौके पर असोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल और सचिव गंगा कुमार यादव मौजूद थे।