बन्द की सफलता को लेकर माले की बैठक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता खेग्रामस के जिला संयोजक विश्वनाथ प्रसाद ने किया। विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि सभी ट्रेड यूनियन, मजदूर-किसान संगठनों, महिला-छात्र संगठनों के द्वारा 8 जनवरी को आहूत भारत बंद में खेग्रामस अपनी सक्रीय भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में भूमिहीनों के लिए बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उनका घर नहीं गिराने दिया जाएगा। बैठक में भाग ले रहे भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ने बताया कि देश में एनआरसी, सीएए लागू कर गरीबों और अल्पसंख्यको को परेशान करने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का साजिश किया जा रहा है। इसके विरोध में 8 जनवरी को भारत बंद में शेखपुरा भी बंद रहेगा। बैठक में राजेश कुमार राय, तेतरी देवी, सुनीता देवी, कारी देवी, मिस्टर मांझी आदि दर्जनों खेग्रामस से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।