बनझुलिया पहुंची जर्मनी की पाँच सदस्य टीम, बच्चों से मिलकर हुए गदगद

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के बनझुलिया गांव में शुक्रवार को इंटरनेशनल गर्ल्स डे पर जर्मनी से मैरी बहन सहित पांच सदस्य टीम महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय पहुंची जहां पर स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास चाइल्ड फंड इंडिया द्वारा संचालित पुस्तकालय पहुचकर बच्चों के साथ मुलाकात की ! उपस्थित बच्चों ने बताया कि हम लोग प्रत्येक दिन आकर के यहां पढ़ाई करते हैं उसके बाद बच्चों के द्वारा उन्हें एक्शन के साथ कविता एवं कहानियां सुनाई गई जिस पर जर्मनी से आई हुई टीम काफी खुश दिखी ! उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए मैरी बहन ने कहा की इस पुस्तकालय में बच्चों के अनुसार जिस तरह से किताबें चारों ओर सजा कर रखी गई है वह बहुत ही सुंदर है ! मुझे भारत के एक छोटे से गांव बनझुलिया आकर बहुत अच्छा लगा एक छोटे से गांव के बच्चों ने जिस तरह से कविताएं एक्शन के साथ सुनाई मेरे दिल को छू गई है! मैं अपने देश जाकर के इसकी खूब चर्चा जरूर करूंगी ! उन्होंने अपने संबोधन में परिवार विकास संस्था सचिव श्री भावानन्द के साथ-साथ उनके सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा एवं बच्चों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी ! मुलाकात के बाद बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई ! वहीं इस अवसर पर उपस्थित पुस्तकालय संचालन कर्ता डब्लू पंडित को भी बेहतर कार्यों के लिए धन्यवाद एवं बधाई दिया वहीं संस्था के सचिव श्री भावानन्द , शिक्षा समन्वयक कपिल देव यादव, स्वास्थ्य समन्वयक उपेंद्र यादव, वार्ड सदस्य डब्लू पंडित के अलावे मौसम कुमारी, काजल कुमारी, मिथिलेश कुमार, अनुज कुमार, सनी कुमार, सोनू कुमार, टिंकू कुमार, राजीव कुमार के अलावे दर्जन भर से भी अधिक बच्चे मौजुद थे !