खैरा(अरुण रंजन) : थाना क्षेत्र के क्यूल नदी बड़ीबाग नाटक पर 55 वर्षीय रोहित तुरी की मौत गुरुवार के दिन स्नान करने के दौरान हो गयी। मृतक अपनी भगिनी राम बतिया देवी के घर बडीबाग आये थे। बरहट थाना क्षेत्र स्थित तमको लिया गाँव निवासी रोहित तूरी अपनी भगिनी खैरा थाना क्षेत्र के बडीबाग गाँव सुबह के 8:00 बजे आए थे और दवा लाने के लिए गाँव के बगल भेडियातरी गाँव गया था ।वापस होने के बाद बडीबाग घाट पर स्नान करने लगे और इसी दौरान इनका पैर फिसल गया और डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ दूरी पर एक चरवाहे ने इस स्थिति को देखा और शोर मचाना शुरू किया जब तक अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे तब तक वह दम तोड़ चुके थे इस घटना की सूचना पाकर खैरा थाना पुलिस अवर निरीक्षक हीरा प्रसाद एवं राजेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।