चकाई (बिधुरंजन उपाध्याय ) : बटिया घाटी में राहगीरों से लूटपाट करने वाला 5 अपराधी को जमुई पुलिस ने राहगीर के भेष में घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है.जमुई जिला अंतर्गत सोनो एवं चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जमुई-देवघर मुख्य मार्ग के बटिया जंगल में आये दिन लुटेरे राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.मुंगेर रेंज डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर जमुई एसपी डॉ इमानुल हक मेगनू के द्वारा एक टीम को गठित किया गया.टीम में झाझा डीएसपी भास्कर रंजन अपने टीम के साथ रात्रि भेष बदलकर एक पिकअप वाहन पर सवार होकर रात्रि में बटिया घाटी पहुँचे.इसी बीच बटिया घाटी में लूट की योजना बनाते हुए 5 अपराधी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ीलूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे झाझा एस डी पी ओ की सूझ बूझ से अपराधी चकमा खा गए और पुलिस के बनाए जाल में फंस गए किए गए अपराधियों में (1) बीरेंद्र यादव,पिता-पारो यादव,साकिन-दहियारी,थाना-सोनो,जिला-जमुई (2) विष्णु देव यादव,साकिन-सेठना,पोस्ट-सलोना, थाना-हलसी,जिला-लखीसराय (3) जयराम यादव,साकिन-तैलीयागढ़,पोस्ट-बटिया,थाना-सोनो,जिला-जमुई (4) गांगो यादव,साकिन-जमुई,थाना-जमुई (5) सम्भु यादव,साकिन-गढ़संडा,थाना-जमुई शामिल है! इस गिरफ्तारी से जहाँ लोगों ने राहत की साँस ली है वहीं लगातर हो रही लूट पाट की घटना पर विराम लगेगा। पुर्व में भी इस तरह के अपराधी पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए थे इस कड़ी में इस गिरफ्तारी को जमुई पुलिस की बड़ी कामयाबी के रुप में देखा जा रहा है।