जनादेश न्यूज़ जमुई बरहट (धीरज कुमार सिंह) जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कांत रजक ने बताया कि शनिवार को सुबह 7:00 बजे सूचना मिली थी कि बंशीपुर रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्री कांत रजक दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया।मृतक का शव बंशीपुर रेलवे ट्रैक पर पोल संख्याँ 412/414 और 412/416 के बीच से बरामद किया गया है । जिसे पहली प्राथमिकता आत्महत्या का दिया जा रहा है। वही सुबह 4:05 बजे या रात में ही किसी ट्रेन से इसने आत्महत्या किया है। जिसे 9:00 बजे जीआरपी थाना अध्यक्ष लाश को कब्जे में लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पर लाए हैं। जहां लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।मृतक बॉडी को सर्च करने के बाद शरीर से एक टिकट प्राप्त हुआ है, जो नवादा से क्यूल तक का ही है। थाना अध्यक्ष जांच के लिए अनुसंधान कर जारी है । फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान में नया मोड़ आ सकती है।फिलहाल मृतक की जानकारी के लिए सभी चैनलों पर एवं प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भेजें हैं,बहुत जल्द ही मृतक का पता लगा लिया जाएगा।