रजौली : अनुमंडलीय सभागार में शुक्रवार को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी आईएएस मनोज कुमार व एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने अमीनो के साथ बैठक की।इस दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रौशन सागर एवं एलआरडीसी प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।बिहार सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के रैयतों की भूमि का विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है।विशेष सर्वे को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां है।जिसको लेकर बंदोबस्त पदाधिकारी आईएस मनोज कुमार के द्वारा स्थानीय पदाधिकारी एवं रजौली अंचल के अमीनों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि विशेष सर्वे हेतु स्वयं घोषणा का प्रपत्र 2 रैयत या रैयत के वंशज द्वारा आधारित भूमि को भरकर अपने आंचल के शिविर में जमा करें या भू-अभिलेख एवं परिमाप की वेबसाइट पर अपलोड करें।राजस्व रसीद की छाया प्रति स्वयं घोषणा के साथ संलग्न करें,यदि क्रय,बदलैन अथवा दान की भूमि हो,तो दस्तावेज की छाया प्रति लगाएं।यदि सक्षम न्यायालय का आदेश हो,तो आदेश की छाया प्रति लगाएं।वहीं बंदोबस्त भूमि या भूदान प्रमाण पत्र अथवा बासिगत पर्चा की छाया प्रति लगाएं।वहीं जमाबंदी रैयत जीवित हैं,तो केवल स्वयं घोषणा देंगे,वंशावली की कोई आवश्यकता नहीं है।वहीं बैठक में अमीनों को कहा गया कि वे ग्रामवार रैयतों से मिलकर क्या जरूरी है और क्या जरूरी नहीं है की जानकारी दें।साथ ही रैयतों से मिलकर उनके कॉन्टैक्ट नम्बर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर निरंतर जानकारी साझा करते रहें।उन्होंने बताया कि वंशावली रैयत स्वयं से,अमीन के साथ बैठक कर एवं सरपंच की मदद से बनवा सकते हैं।साथ ही बताया कि रजौली अंचल के 15 ग्राम पंचायतों के कुल 164 गांवों में सभी रैयतों को हरदिया स्थित पंचायत सरकार भवन में संचालित विशेष सर्वे के कार्यालय में पपत्र-2 एवं पपत्र-3 के साथ वर्तमान रसीद,केवाला,जमाबंदी आदि कोई एक दस्तावेज वंशावली के साथ जमा करें।वहीं उन्होंने रैयतों से अपील किया कि वे ज्यादा परेशान न हों,विशेष सर्वे का कार्य हेतु अमीन के अलावे पदाधिकारी आपके सहयोग के लिए हमेशा मौजूद हैं।रजौली अंचल के सभी रैयत हरदिया स्थित पंचायत भवन में जाकर विशेष सर्वे से जुड़े कागजात जमा करवा सकते हैं।