फतुहा (एस एस केशरी) : पटना -बखितयारपुर फोरलेन सड़क से डुमरी गांव जाने वाली सड़क किनारे पानी भरे झाड़ीनुमा गढे से बुधवार को अर्ध नग्न अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मचा है. आंशका वयकत की जा रही है युवक की बीती रात लूटपाट के दौरान अपराधिओ ने हतया कर दी है.फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुटी है.