फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में युवाओं की अहम भूमिका – बिकास सिंह

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (उपेन्द्र तिवारी) : फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है। खेल को केंद्र सरकार ने भी प्राथमिकता के आधार पर सभी स्कूलों से जोड़ने का निर्णय किया किया है। उक्त बातें खैरा प्रखंड के अरणमाबाँक पंचायत अंतर्गत केल्हुआडीह खेल मैदान में युवा स्टार यादव क्लब डे नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए भाजपा कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास सिंह ने कहीं। इसके पहले मुख्य अतिथि के रूप में बिकास प्रसाद सिंह एवं लोजपा महासचिव सुभाष चंद्र बोस द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं किक मारकर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उक्त टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी । आज के मैच में जूनियर जमुई टीम बनाम गढ़ी टीम के बीच मैच खेला गया । इस शुरुआती मैच में जूनियर जमुई ने गरही पर शुरुआत में ही एक गोल दागकर 1-0 से बढ़त बना लिया था और अंत तक उसने बढ़त कायम रखी। इस प्रकार जूनियर जमुई ने 1-0 ने इस मैच को जीत लिया। जूनियर जमुई टीम के सोनू मुर्मू ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि फुटबॉल आज क्रिकेट के बाद देश मे बेहद लोकप्रिय खेल है। इसलिए आज के युवा इस खेल के माध्यम से अपना भविष्य बेहतर बना सकते है। अब वो जमाना चला गया जब खेल को अच्छी सोच से नहीं देखा जाता था। उन्होंने कहा कि आज के युवा इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने का जज्बा रखकर अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। बेहतर खेल के आधार पर आप जिले सहित अन्य स्थानों के लिए अपना चयन करा सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि अब खेल काफी प्रतिस्पर्धात्मक होता जा रहा है। इसलिए आप सब इसे चैलेंज के रूप में लें। इस मौके पर लोजपा नेता सुभाष पासवान ने कहा कि आपलोगों ने ऐसे सुदूर गाँव में भी इतना बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन कर सबों का दिल जीत लिया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जब भी लोगों का आदेश होगा वे उनके लिए तत्पर रहेंगे। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भाजपा खैरा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र पासवान, लोजपा अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सतीश धानुक ,लोजपा अध्यक्ष बनारसी यादव, सोनो शिक्षक संघ के खेमण यादव,फ्यूचर कोचिंग सेंटर के मनोज यादव,मोतीलाल यादव, गंगाराम यादव,पिंटू यादव,संजय सिंह,योगेन्द्र यादव ,उदय ना सिंह,महामंत्रु बालमुकुंद सिंह,डब्लू सिंह,मुकेश सिंह,लालू सिंह,लालजीत सिंह,चामो सिंह,ललित विजय सिंह, शिवकुमार दास सहित अन्य गणमान्य लोग मंचासीन थे। जबकि आयोजक मंडल सदस्य मंतोष सिंह, आशीष कुमार,निक्कू सिंह, निशांत सिंह, सौरभ सिंह,सोनू सिंह, सहित अन्य बेहद मेहनत से खेल टूर्नामेंट को सफल बनाने में लगे हुए थे ।