फायरिंग कर भाग रहे युवक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर हवेली खड़गपुर (प्रशांत कुमार) : शामपुर थाना क्षेत्र के बढौना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने फायरिग कर भाग रहे युवक को पकड़ कर मारपीट करने के बाद शामपुर पुलिस को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बढ़ौना निवासी अरुण पासवान तथा राजेश रविदास के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसी क्रम में जान मारने की नियत से बुधवार को राजेश रविदास ने अरुण पासवान पर फायरिग कर दी। जिससे वे बाल-बाल बच गए। फायरिग के बाद राजेश रविदास भागने लगे। जिसे देख अरुण पासवान के स्वजन व समर्थकों ने राजेश रविदास को खदेड़ कर पकड़ने के बाद जमकर पिटाई की। घटना की सूचना शामपुर थाना को दी। शामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सारी स्थिति का जायजा लेने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाते हुए जख्मी अवस्था में राजेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में जख्मी राजेश रविदास का इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि मामले में अरुण पासवान के आवेदन पर बढ़ौना निवासी शेखर रविदास तथा राजेश रविदास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जख्मी राजेश रविदास के आवेदन पर अरुण पासवान समेत कुल छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। बढ़ौना निवासी राजेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुरानी रंजिश को लेकर ऐसी घटना घटित हुई है।