फरारियों वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चला विशेष छापामारी अभियान स्पेशल ड्राइव में 122 फ़रारी और वारंटी गिरफ्तार 88 फरार अभियुक्तों को भेजा गया जेल 1000 से अधिक वारंटों का हुआ निष्पादन।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव मिश्रा) पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर मुंगेर जिला में फरारियों, वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया गया. तीन फरवरी से छह फरवरी तक चार दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाया गया. स्पेशल ड्राइव के दौरान सभी प्रकार के वारंटों के निष्पादन और अपराधियों, फरारियों और वारंटियों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया गया था. वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष छापामारी अभियान की दैनिक स्तर पर मॉनिटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक कर रही थी. स्पेशल ड्राइव के दौरान 122 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 88 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा 34 अभियुक्तों को थाना से जमानत दी गई. उसके दौरान 540 गैर जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया तथा 300 जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. सभी थानों द्वारा 90 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. मुफस्सिल थाना द्वारा सर्वाधिक 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा सबों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. खड़गपुर थाना द्वारा सर्वाधिक गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया. खड़गपुर थाना द्वारा 91 गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया. कोतवाली थाना द्वारा सर्वाधिक 41 जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया. कासिम बाजार, धरहरा, जमालपुर, पूरबसराय, बरियारपुर थानों तथा शामपुर ओपी द्वारा काफी बेहतर प्रदर्शन किया गया. विशेष छापामारी अभियान के दौरान बरियारपुर थाना ने डकैती मामले के फरार अभियुक्त आकाश कुमार, गंगटा थाना ने रंगदारी के फरार अभियुक्त रवि कुमार को गिरफ्तार किया. इस अभियान के दौरान धरहरा थाना द्वारा महिला प्रताड़णा, हत्या के प्रयास और दहेज अधिनियम के अभियुक्त रामाशीष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.