फतुहा (एस०एस०केशरी) : स्थानीय महारानी चौक पर नववर्ष पर गुरुवार को शहर में अमन शांति को लेकर शिव चर्चा का भव्य आयोजन किया गया.इस अवसर पर प्रदीप बाबा ने भगवान् शिव और माता रानी के एक से बढ़कर एक भगतीमय भजन की प्रस्तुतीकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.इस अवसर पर शारदा देवी,अनिता पाटनी,रंजना पटवा सहित हजारों की संखया में महिलाए और शिव भकत मौजूद थे.