फतुहा (एस०एस०केशरी) : जिला परिषद् सदस्य सुधीर कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर फतुहा,दनियांवा और खुसरुपुर प्रखंड को मिलाकर फतुहा को अनुमंडल एंव पटना सदर प्रखंड से जल्ला क्षेत्र के सोनावां,महुली,मरची,फतेहपुर,पुनाडीह एंव सबलपुर को मिलाकर सोनावां को प्रखंड बनाने की मांग की है उन्होनें कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जब इस क्षेत्र के सांसद थे तभी से फतुहा को अनुमंडल बनाने के लिए इस क्षेत्र की जनता ने आवाज उठाया था.तब उसका वह सर्मथन भी करते थे.लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही भूल गये है.उन्होंने सोनावां को प्रखंड बनाने की मांग को आवश्यक बताते हुए कहांकी की इस क्षेत्र के लोगों को हर काम के लिए गांधी मैदान जाना पड़ता है सोनावां के प्रखंड बन जाने से इस क्षेत्र के छात्र -नौजवान,किसान -मजदूर गरीबों सभी को फायदा होगा.उन्होंने बिहार सरकार को चेतावनी दी हैं की जल्द ही इन मांगों को नही माना जायेगा तो क्षेत्र की जनता चरणबद्ध आंदोलन करेगी।