फतुहा के सभी गंगा घाट दुरुस्त  – डीएम

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
फतुहा : छठ पर्व को लेकर पटना के डीएम कुमार रवि ने गुरुवार की रात फतुहा के मस्तानाधाट सहित कर्ई गंगा घाटों का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने बताया की फतुहा के सभी घाट दुरुस्त हो गये है.हमारे अधिकारी दिन -रात लगे है.उन्होंने छठव्रतीओं से निभिक होकर अधर्य देने की अपील की है मौके पर सीओ शैलेश कुमार सिंह,बीडीओ मृतयुजंय कुमार,नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार,संजय गोप,सुधीर यादव सहित कर्ई मौजूद थे.