रजौली (नवादा) प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव रजौली प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई संजीव झा से मिलकर प्रोन्तति योग्यता रखनेवाले नियमानुकूल प्रोन्तति की मांग पुनः किया गया।इस मौके पर शिक्षक नेता अजित कुमार,राजीव कुमार एवं चन्दन कुमार मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्रांक 2682 दिनांक 15 नवंबर 2022 के निर्देश से रजौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी योग्य प्रोन्तति पानेवाले शिक्षकों का फ़ाइल लिया गया था।परन्तु आज तक प्रोन्तति नहीं दी गई है।सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षक अपने प्रोन्तति हेतु काफी चिंतित हैं।उन्हें डर है कि हमारी प्रोन्तति राज्यकर्मी हेतु बलिदान न हो जाय।इसपर रजौली के शिक्षक नेता अजित कुमार ने नीति निर्धारनकर्ता संचालन कर्ता सभी से विनती है कि हमारा अधिकार हमारी प्रोन्तति देने दिलाने की कृपा करें।हमसभी 14 वर्ष के बाद भी 18 वर्ष के बाद भी स्नातक शिक्षक में भी प्रोन्तति नियमावली के बावजूद नहीं दी गई।नियमानुसार 8 वर्ष में स्नातक शिक्षक और 5 वर्ष बाद प्रधान शिक्षक में प्रोन्तति प्रावधानित है।