नालंदा : जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के कांझियावां गांव के खंधा स्थित मक्के के घने खेत में बुधवार को ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। जिसके बाद जबरन दोनों की शादी रचा दी गई। युवक शादी का विरोध कर रहा था। इसके बाद भी ग्रामीणों के डर से उसे युवती की मांग में सिन्दूर भरनी पड़ी। पीपीएन न्यूज़ डेस्क.
ग्रामीणों ने बताया कि घने खेत में दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ दोनों को पकड़कर सूर्य मंदिर ले गई। इसके बाद दोनों की जबरन शादी करा दी गई। युवक शादी के लिए राजी नहीं था। जबकि, युवती रजामंद थी। दर्जनों ग्रामीणों के सामने युवक ने प्रेमिका की मांग में चुटकी भर सिंदूर भरी ।
युवक जहानाबाद जिला के करनौल थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव निवासी है। उसकी शादीशुदा बहन कझियावां गांव में रहती है। जिससे वह मिलने आया था। महीनों पूर्व उसकी पहचान गांव की एक युवती से हुई। जिसके बाद दोनों में प्रेम हो गया। युवक अक्सर छिप-छिपकर युवती से मिलने आता था। उसकी चोरी पकड़ी जाने के बाद उसे शादी रचानी पड़ी।