गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन आयोजित किया जा रहा है। जो 19 अक्टूबर तक चलेगा। शनिवार से प्रारंभ हुए इस अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में शनिवार को वर्ग 1 से 8 तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए सह शैक्षिक गतिविधियों के मूल्यांकन का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रथम पाली में वर्ग 1 से 5 तक तथा द्वितीय पाली में 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई।वहीं मंगलवार को अंग्रेजी व बुद्धवार को गणित कि परीक्षा ली गई। विभाग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत आज प्रथम पाली में वर्ग 3 से 5 तक तथा द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी। प्रखंड साधन सेवी वशिष्ठ नारायण यादव व मुरारी गुप्ता ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रखंड के सभी विद्यालय से कुल 12353 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिनमें वर्ग 1 से 5 तथा 6 से 8 में 10242 छात्र-छात्राएं शामिल है। इस परीक्षा के लिए विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार सभी विद्यालयों को प्रश्न उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवाई गई है। वहीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन संकुल स्तर पर 21 से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा तथा प्रगति पत्र का वितरण 13 नवंबर को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी के माध्यम से होगा।