राजगीर : प्राचीन वैभवशाली मगध साम्राज्य की विरासत की भूमि एवं सनातन धर्म समेत सर्व धर्म संगम की धर्म नगरी राजगृह में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ब्रह्म कुंड सप्तधारा परिसर में महा मंगल आरती का आयोजन किया जाएगा. जिसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार रहेंगे. इतना ही नहीं इस महा मंगल आरती कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह बिहार विधान परिषद की सदस्य रीना यादव विधायक रवि ज्योति समेत पंडा समिति के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. आपको बताते चलें कि 12 नवंबर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महा मंगल आरती कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय धर्मनगरी राजगिरी स्थित ब्रह्मकुंड सप्तधारा परिसर में बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा.