सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड क्षेत्र के सोनो थाना अंतर्गत मंगलवार को सोनो चौक पर एक महिला को बच्चा चोर समझकर लोग जमकर मारपीट करने लगे जिससे एक लड़का मौके पर ही बेहोश हो गया ।स्थानीय प्रशासन को जैसे ही मामले की जानकारी मिली पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह सोनो चौक पर पहुँचकर महिला व बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया।महिला व बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया महिला व बच्चों से बाद में पूछताछ किया गया तो बताया है कि महिला अपने बेटी घर से बच्चे को पढ़ने के लिए मननपुर ले जा रहे थे।बच्चे पढ़ाई से भागने की ख्याल से जाने से इंकार व आनाकानी कर रहे थे जिससे लोगों को वहम हो गया और लोगों लगा है कि महिला बच्चों को चोरी करके ले जा रही हैं।महिला की नाती नतनी ने बताया है कि नानी के साथ मननपुर जा रहे थे।महिला ने अपना नाम ललकी देवी बताया है और वे लखीसराय जिला के मननपुर गांव की रहने वाली हैं।इधर महिला की बेटी भी खबर की जानकारी मिलते ही बच्चों से आकर मिली और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सोनो प्रशासन के द्वारा तुरंत मानवीय पहल की पुरा परिवार सराहना कर रहा है वही थाना प्रभारी लोगों से अपील की है की अफबाह पर ध्यान ना दें एवं कानून को अपने हाथ में ना लें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बच्चों को उसकी नानी और माँ को सौप दिया । बच्चों की नदानी व नटखटपन ने नानी माँ को परेशानी में फंसा दिया ।