चकाई : चकाई प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक मंगलवार को स्थानीय बीआरसी भवन में आयोजित की गई. जानकारी देते हुए बीआरपी विनय कुमार राय ने बताया कि बैठक में अध्यनरत बच्चों से सम्बंधित सारी सूचना डीबीटी के रूप में ई लाभार्थी पोर्टल के तहत तत्काल ऑनलाइन करना है. सभी विद्यालय प्रधान को इससे संबंधित प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.साथ ही पोशाक एवं छात्रवृति के डिमांड के साथ पिछले वितीय वर्ष की उपयोगिता जमा करने की जानकारी दी गई. श्री राय ने यह भी बताया कि जिन विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन हुए तीन वर्ष पूरा हो गया है वहाँ नए सिरे से समिति के गठन के निर्देश विद्यालय प्रधान को दिए गए है. मौके पर बीआरपी नारायण दास, वीरेंद्र पांडेय, आनंद ठाकुर, सुचेता किरण, मध्यान्ह प्रभारी सन्तोष कुमार, सुरेश चन्द्र यादव, बीरेंद्र कुमार यादव सहित चकाई व चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल के सभी विद्यालयों के प्रधान मौजूद थे.