प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना में लाभुकों से अबैध वसूली की जांच।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/गौतम यादव)
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम के अधिकारी उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर ने आनन्दपुर पंचायत के बसमत्ता,सनचौरा,आनन्दपुर,गोंडा एवं अन्य गाँवों के प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात कर आवास निर्माण में हो रहे मनमानी के विरूद्ध डोर टू डोर जांच किया।जांच के दौरान वीणा देवी पति गोपाल ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत एक यूनिट इन्दरा आवास मिला था।
लेकिन वार्ड सदस्य पवित्रर यादव ने बोला कि रूपये नहीं दोगे तो काम नहीं होगा।आवास बनाने की ललक में मैंने पवित्रर यादव को 25,000/रूपये दिये हैं।वहीं सिया देवी पति अरूण यादव,क्रांति देवी पति इन्द्रदेव यादव व भिखधारी यादव पिता कृपाली यादव साकिनः बसमत्ता ने बताया कि पंचायत आवास सहायक रामप्रवेश मंडल ने प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत 25-30 हजार रुपये की वसूली की है।वहीं ग्रामीण अनिल ठाकुर व बच्चू ठाकुर ने बताया कि आनन्दपुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना निर्माण के सैकड़ों लाभुकों से अबैध वसूली की गई है और इसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारियों की मिली भगत है।
वहीं सनचौरा निवासी प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के लाभुक कमलेश्वरी देवी पति रामेश्वर यादव ने बताया कि हमें दो किस्तों में 45-45 हजार रुपये मिले हैं और दोनों किस्तों में पंचायत आवास सहायक रामप्रवेश मंडल ने मुझसे 10-10 हजार रुपये यानि बीस हजार रुपये की वसूली की है।जबकि इनके नाम से आवास पूर्ण दिखाया गया है और 1,30,000/ रूपये की पूर्ण राशि का भुगतान दिखाया जा रहा है और किसी अन्य के पूर्ण मकान को दिखाकर जियोटेक करके दिखाया गया है।जिसे देखकर उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर दंग रह गए।वही कहानी दोहराई गई प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के लाभुक सुनीता देवी पति साधु यादव के साथ।
साधु यादव के पुत्र अनिल यादव ने बताया कि आवास सहायक रामप्रवेश मंडल ने 45-45 हजार रुपये दो बार भेजें हैं और 10-10 हजार रुपये दोनों किस्त में अबैध वसूली की है।इतना ही नहीं इनके आवास को पूर्ण रूप से कम्पलीट दिखाते हुए 1,30,000/ हजार रुपये की निकासी भी दिखाई और
कम्पलीट मकान में वार्ड सदस्य 04 के रामरूप यादव के घर के आगे उसकी पत्नी पुनियां देवी का फोटो जियोटेक करके आवास सहायक ने योजना को पूर्ण किया है।
इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना में लक्ष्मीपुर प्रखंड के आवास प्रवेक्षक अरविन्द कुमार रंजन के नेतृत्व में प्रत्येक लाभुकों से अबैध वसूली बदसूर जारी है।ज्ञात हो कि आनन्दपुर पंचायत के मुखिया शोभा देवी के पति मनोज राणा के नेतृत्व में 29 लाभुकों ने जिला समाहरणालय में जिलाअधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी से मुलाकात कर आवास निर्माण में हो रहे मनमानी के विरूद्ध कुछ दिन पहले ही शिकायत दर्ज की है।जिसकी जांच शुक्रवार और शनिवार को उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर,लक्ष्मीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद,प्रखंड आवास प्रवेक्षक अरविन्द कुमार रंजन,और जिला से आये कर्मी ठाकुर जी,झा जी एवं विडियो ग्राफी कर्मी उपस्थित थे।