गिद्धौर ( अजित कुमार यादव): प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रवि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केसरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा, आत्मा अध्यक्ष श्री नरेश यादव, समाजसेवी सत्यनारायण यादव, तुलसी यादव सहित अन्य लोग संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया ।वहीं इस रवि महोत्सव में विशेष रूप से बीज वितरण एवं अनुदान ऑनलाइन वितरण पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख शंभू केसरी ने वहां पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ऑनलाइन के माध्यम से आप लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इस बीच श्री केसरी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की समस्या जो भी हो उसे जल्द से जल्द निपटाए। इस दौरान आत्माअध्यक्ष श्री नरेश यादव ने प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत के किसान सलाहकार को अपने-अपने पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहकर किसानों की समस्या को निपटाने का निर्देश दिया, साथ ही साथ किसानों को जागरूक होकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उठाने की भी बात कही। इस मौके पर कु़ंधूर पंचायत के समाजसेवी श्री भोला पांडे , गंगरा पंचायत के सरपंच श्री चंद्रशेखर यादव, पतसंडा पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप रविदास, किसान बालमुकुंद मंडल सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।