प्रखंड नियोजन एवं अनुश्रवण समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखोपुरसराय : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय नियोजन एवं अनुश्रवण समिति का बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।कार्यशाला में पंचायत स्तर पर गठित ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति को सुदृढ़ बनाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक प्रयास को बढ़ावा देंने तथा आम लोगो को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे प्रखंड प्रमुख बेबी कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिपिन कुमार, अम्बारी पंचायत के मुखिया सुभाष तमोली, पंचायत समिति दिवाकर पासवान, ए. एन. एम रीना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रंजना कुमारी आदि मौजूद थे । बैठक में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि पप्पु कुमार राय के द्वारा समिति के गठन एवं इसके कार्यप्रणाली के बारे में विशेष रूप से तथा स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक प्रयास के छः चरण पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करना, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए निगरानी करना एवं ग्राम स्वास्थ्य योजना बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बताया गया ।