प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाए ‘ के गीतों पर झूम उठे दर्शक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : नए साल के आगमन पर स्थानीय श्री माहुरी वैश्य पंचायत भवन के प्रांगण में महिला मंडल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि शहर के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू भदानी, ओंकार सेठ, दीपक वैश्कियार, निलेश वैश्कियार, अजीत कुमार ,मुन्ना के अलावा समाज के अन्य पदाधिकारीगण द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । इसके पूर्व माँ मथुरासनी के तैल चित्र पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से शुरू किया गया । जबकि मंच का संचालन शिक्षिका बनिता कुमारी एवं रुचि वैश्कियार ने की । इस अवसर पर शहर के जाने-माने संगीतकार प्रभाकर त्रिवेदी, बनिता कुमारी, रजनीश कुमार , रमेश कुमार सेठ, दीपक कुमार ने ऐसा समा बांधा कि जिसे सुन श्रोता बाग बाग हो गए । इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक अपने मधुर स्वर लहरी में ‘राधा तेरी चुनरी ‘ ‘ प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाए ‘ गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया तथा इस समाज के प्रेरणा स्रोत रही डॉ मंजू भदानी को महिला पदाधिकारियों के द्वारा साल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया । मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ भदानी ने बताया कि कैसे वह विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत किया करती थीं ।वहीं गिरिडीह मंडल से इस कार्यक्रम में पहुंची उपाध्यक्ष कंचन देवी को भी बुके देकर महामंडल के उपाध्यक्ष के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर सचिव अजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, रितेश एकघरा, श्रवण वैश्कियार,राजन साह ,अरविंद कुमार ,अर्जुन सेठ ,महिला अध्यक्ष गुंजा,सचिव रश्मि भदानी ,अलका लोहानी, ममता साह ,निधी सेठ ,रिंकी सेठ ।नवयुवक कमेटी के नीलेश वैश्कियार,रोहित सेठ , प्रीतम सेठ, आशीष सेठ आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।