पैक्स चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : प्रारम्भिक कृषि सहयोग समिति यानि पैक्स के चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। इसे लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने मंगलवार को सम्बन्धित पादाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर इस सम्बन्ध में विस्तार से विचार विमर्श किया। बैठक में कई प्रखंड के बीडीओ और सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी प्रणव कुमार, कमलेश कुमार आदि शामिल थे। जिले में पैक्स का चुनाव दो चरणों में होगा। राज्य चुनाव प्राधिकार से प्राप्त आदेशो के तहत यहाँ 09 दिसम्बर और 13 दिसम्बर को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है। जिले के 54 में से पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले 39 पैक्सो का चुनाव निर्धारित तिथि को होने जा रहा है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी को लेकर बिन्दुवार चर्चा की गयी। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में मतदान केंद्र के निर्धारण से लेकर मतगणना, स्ट्रोंग रूम, सुरक्षा, वाहन सहित कर्मियों की तैनाती आदि पर चर्चा की गयी।. मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर कोषांग के गठन की भी चर्चा की गयी। पैक्स का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाना है. बैठक में नामांकन से लेकर मतपत्र की छपाई आदि के बारे में भी रणनीति तैयार की गयी।