जमुई( जिला सवांददाता संजय कुमार) झाझा प्रखंड के अंतर्गत पैरगाहा के पूर्व पैक्स सदस्यों ने, जिसने वर्ष 2014 के पैक्स चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग किया था,वैसे पैक्स सदस्यों ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी को लिखित शिकायत कर और न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पैरगाहा निवासी दिग्विजय कुमार,मनोज कुमार,अजय कुमार रजक,इन्द्रजीत यादव,रेणु देवी एवं अन्य लोगों ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी का ध्यान वर्ष 2014 पैक्स चुनाव के मतदाता सूची पर आकृष्ट कराया है कि जो मतदाता 2014 पैक्स चुनाव के लिए अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किये थे वैसे लगभग सैकडों मतदाता का नाम पैक्स अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने मतदाता सूची से हटा कर उक्त क्रमांक पर अपने चहते साथियों का नाम जोड़कर एकाधिकार का परिचय दिया है।इतना ही नहीं अपने परिवार एवं रिश्तेदार का नाम जो 18 वर्ष की आयु से कम है,वैसे लोगों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कर मनमानी किया है ।जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पूर्ण समर्थन अध्यक्ष को प्राप्त है। पैरगाहा पैक्स अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने कहा धमकी भरे अंदाज में कहा है कि जहाँ जाना है जाओ,मेरा एकाधिकार पैक्स पर है।तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो।पैरगाहा पैक्स के पूर्व मतदाता का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी पर आस्था है कि जांचोपरांत हमलोगों का नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज होगा और पैक्स अध्यक्ष धर्मदेव यादव एवं विभागीय अधिकारियों और कर्मियों पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।