पूर्व सीओ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : एससी एसटी एक्ट के एक मामले में शेखपुरा अंचल के सीओ रहे पंकज कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है ।एससी एसटी के विशेष न्यायालय के न्यायाधीश एवं एडीजे प्रथम ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व सीओ द्वारा दर्ज मामले में गवाही नहीं देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली प्रसाद यादव ने बताया कि बरबीघा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में फरीदपुर औधे गांव से थोड़ी दूरी पर दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। उसी जाम को तोड़वाने तथा मृत व्यक्ति के आश्रितों को मुआवजा राशि देने के लिए जाम स्थल पर सीओ गए थे ।जिसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों ने उनके ऊपर हमला कर मारपीट की थी । बाद मे किसी तरह सीओ जान बचाकर निकले थे। सीओ द्वारा इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।