बिहारशरीफ : तिउरी पंचायत के पूर्व मुखिया तथा निवर्तमान जिला परिषद की अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा के पति स्मृति शेष राजेश कुमार उर्फ मुन्ना महतो के श्राद्ध कार्यक्रम ब्रह्म भोज के अवसर पर उनके पैतृक निवास स्थान मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव में शनिवार की संध्या जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार हरनौत विधानसभा के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने पहुंचकर उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. एवं स्मृति शेष मुन्ना मुखिया के दोनों पुत्र इंजीनियर ओंकार उर्फ सोनू तथा अभिषेक उर्फ सन्नी को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने का ढांढस बढ़ाया. ब्रह्म भोज के मौके पर राज्यसभा सांसद मंत्री और विधायक ने बैठकर भोजन भी किया तत्पश्चात वहां से रवाना हुए. वहीं इस श्राद्ध कार्यक्रम में गिरियक प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुनील कुमार, जिला परिषद सदस्य सत्येंद्र कुमार, बबलू कुमार, जदयू नेता मुन्ना सिद्धकी विपिन यादव, रोहित कुमार, बिहार शरीफ नगर निगम के कई वार्ड पार्षद समेत कई पंचायत के मुखिया प्रखंड प्रमुख जिला परिषद समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मुन्ना मुखिया के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आपको बताते चलें कि स्मृति शेष मुन्ना महतो के आकस्मिक निधन से उनके परिवार में अपूरणीय क्षति हुई है और इस मौके पर उनके दोनों पुत्र ने काफी धैर्य रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.