पूर्व प्रखंड प्रमुख नरोत्तम यादव पर अपराधियों ने चलाई गोली बाल बाल बचे पूर्व प्रमुख।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर 
मुंगेर हवेली खड़गपुर (प्रशांतकुमार)
टेटिया बंबर पूर्व प्रमुख नरोत्तम यादव उनके साथी मिथलेश यादव पर शुक्रवार की देर संध्या अपराधियों ने गोलीबारी की। हालांकि गोलीबारी में पूर्व प्रखंड प्रमुख बाल बाल बच गए।पूर्व प्रखंड प्रमुख नरोत्तम यादव ने बताया कि शुक्रवार संध्या में बाइक से खड़गपुर से अपने घर बनेली लौट रहे थे अचानक बगरा नदी के समीप पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी।हालांकि गोलीबारी होने के बाद भी पूर्व प्रमुख अपने साथी के साथ सही सलामत निकलने में सफल रहे। इधर टेटिया थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इधर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं । गोली पूर्व प्रमुख के चेहरे को छूते हुए निकल गई इस कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व प्रमुख का इलाज कराया गया इधर हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।