फतुहा (एस०एस०केशरी) : शहर के मुख्य बाजार स्टेशन रोड़ में वन स्टार कलब देवीचक द्वारा छठ पूजा को लेकर बखितयारपुर विधायक रणविजय सिंह उर्फ ललू मुखिया को सम्मानित किया गया इस मौके पर उन्होंने कहां की भगवान् भाषकर की पूजा बिहार में ही नही बल्कि पूरे देश समेत विदेशों में हो रही है उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान्म राम का अवतार बताते हुए कहांकी नरेंद्र मोदी की वजह से ही भारत का परचम देश दुनिया में लहरा रहा है मौके पर भाजपा नेता विककी सिंह, श्याम सुंदर केशरी, राणा सिंह,मंटू जायसवाल,लककी सिंह,राजू सिंह ,मनीष सिंह, रौशन कुमार,उदय राज यादव वन स्टार कलब के दर्जनों सदस्य मौजूद थे. सेभव्य और सुंदर प्रतिमा स्थापित की गयी है जिसको देखने के लिए शनिवार और रविवार की शाम काफी भीड़ देखी गयी है.इस दौरान बाजार में जाम लगा रहा.