पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मानीया नदी से हो रहा है अवैध उठाव बेखौफ बालू तस्कर दे रहे है अंजाम ।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ जमुई 
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) जहां एक ओर नीतीश कुमार बांध बनवाने में करोड़ों खर्च कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बालू माफिया बांध को काट कर बालु का उठाव कर मुंगेर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं मनिया नदी से हर दिन हो रहा बालू का अवैध उठाव पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बालू के माफियाओं का कारोबार बेखौफ जारी है रात की बजाय अब दिन के उजाले में भी बालू बड़े आराम से उठाया जा रहा हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि पहले तो रात में बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई कराई जा रही थी लेकिन अब किसी का डर नहीं है लगता है सबकुछ मैनेज है साहब तभी तो ये मनिया नदी से बालू उठाव कर रहे हैं ट्रैक्टर के साथ साथ हाईवा से भी बालू का उठाव हो रहा है वहीं रात में ट्रैक्टर चलने से ग्रामीनो का जीना हराम हो चुका हैं बेलगाम ट्रैक्टर के संचालन से वाहन दुर्घटना होने के साथ ध्वनि एवं वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ा गया है ट्रैक्टर से बालू उठाव रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रतिदिन जारी रहता है वहीं तेज आवाज की वजह से ग्रामीण सो भी नहीं पाते हैं जबकि कई बार बालू घाट पर दो पक्षों में गोलीबारी वर्चस्व को लेकर होती रहती है ठोस प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं का मनोबल हद से ज्यादा बढ़ गया है। वहीं अगर खनन विभाग की बात करें तो खनन विभाग के द्वारा राजस्व की वसूली के लिए बीच सड़क पर बालू गाड़ी को जप्त किया जाता है लेकिन बालू घाट पे खनन विभाग पहुचने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है कि खनन को जाकर रोक पाए इनकी लॉवी इतनी जबरदस्त है की खनन विभाग को बालू माफियाओं से डर लगता है।.वहीं ग्रामीणों की सूचना पर हमारे जनादेश न्यूज़ के संवाददाता गौरव मिश्रा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मनिया नदी मौके पर जाकर स्टिंग किया और साफ तौर ग्रामीणों के द्वारा दी गयी जानकारी सही दिखी और पुष्टि हुयी। वहीं उन्होनें देखा कि किस तरीके से बालू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है और बांध को काट कर अवैध बालू का उठाव वे रोकटोक जारी है अब सबाल उठता जब इस तरह की जानकारी सबों को है तो कोई करवाई नहीं होना संदेह पैदा करता है।