पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया,बाइक जब्त

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के छपरा गांव स्थित मोबाइल टावर के समीप से पीएसआई रौशन कुमार ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाता है।बीते दिन रविवार की देर संध्या बाइक के डिक्की में देशी शराब रखकर शराब परिवहन को लेकर दूरभाष के माध्यम से गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित पीएसआई रौशन कुमार को सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी हेतु भेजा गया।छापेमारी के दौरान छपरा गांव के मोबाइल टावर के पास एक ब्लू रंग के ग्लैमर संख्या बीआर02एएच1082 को जांच किया गया।जांच के क्रम में बाइक की डिक्की से उजले रंग के प्लास्टिक में पैक रहे कुल 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।साथ ही मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान महादेव मोड़ निवासी प्रेम राम के पुत्र सोनू कुमार राम के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइक के अलावे गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर को सोमवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।