पुलिस ने न्यायालय से फरार बारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे) : प्रखंड अंतर्गत डुमरी गाँव में मंगलवार की बीती रात्री को सोनो पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया।छापेमारी अभियान में थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से न्यायालय द्वारा फरार चल रहे दो बारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया है कि राजीव रंजन पिता उमाकांत सिंह व गौरी रजक पिता आशो रजक साकिन डुमरी थाना सोनो को मंगलवार की बीती रात्रि उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस की आँखों में धुल झोंकने की काम कर रहा था ।फरार वारंटी राजीव रंजन व गौरी रजक को न्यायिक हिरासत के लिए जमुई जेल भेज दिया गया है । इस अभियान में एएसआई रामाशीष यादव, के साथ साथ वीएमपी के जवान का अहम रोल रहा ।