पुलिस ने दिखाई अपनी ताकत, 5दिनों के अन्दर गुगुलडीह से अपहृत युवती को खैरा से किया बरामद।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
 बरहट(धीरज कुमार सिंह) :
बरहट थाना क्षेत्र के नेतृत्व में पुलिस ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया और गुगलडीह गांव से अपहृत युवती को 5 दिनों के अन्दर मंगलवार को खैरा से बरामद कर लिया।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद को गुप्त सूचना मिली थी कि अपहृत लड़की खैरा में देखी गई है। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ खैरा पहुंच कर लड़की की बरामदगी कर ली। हालांकि इस दौरान आरोपी युवक भागने में सफल रहा। अपहृत लड़की को पुलिस अपने साथ बरहट थाना ले आई । यहां बताते चलें कि लड़की की मां ने बरहट थाना मैं अपने गांव गुगुलडीह के ही सूरज तांती पिता सुनील तांती पर  गलत नियत से अपनी बेटी का अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। प्राथमिकी दर्ज  होने के बाद से ही बरहट थाना अध्यक्ष इस मामले की जांच में जुट गए थे। साथ ही लड़की की बरामदगी एवं आरोपी को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रहे थे । इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम अहमद कहते हैं कि युवती को जमुई न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उसकी मेडिकल जांच भी कराई जाएगी। इसके अलावा आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है।