पुरानी बस स्टैंड से दो साइबर ठग गिरफ्तार

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली(नवादा)थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड से बहादुरपुर गांव निवासी गणेश पांडेय का पुत्र नीरज कुमार व कार्तिक कुमार को एक दुकान में पे फोन के माध्यम से सामान लेकर पैसा को फोन पे से नहीं जाने व मोबाइल में सही निशान लग जाने का दिखाकर ठगी कर रहा था।जिसे ग्रामीणों ने दो-तीन दिन से ठग का इंतजार कर रहे थे।जो बराबर रजौली के क्षेत्र में ठगी करने का काम कर रहा था।जिसे कुछ महीने पूर्व पुलिस उक्त युवकों को जेल भी भेज चुकी है।उक्त युवक फोन पे के द्वारा लोगों व दुकानदारों को ठगने का काम किया करता था ग्रामीण ने बताया कि यह ठग पहले ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों को फोन पे के द्वारा ठगने का कार्य करना शुरू किया और अब शहरी क्षेत्र में भी भोले भाले दुकानदारों को ठगने का काम कर रहा है ज्यादा कर वैसे दुकानदारों को यह अपना शिकार बनाता है।जो फोन घरों में या अन्य जगह में रखते थे और फोन पे का उक्त पैसा लेनदेन के रूप में किया करते थे।वैसे लोगों को यह युवक ज्यादा ठगी का शिकार बनाया है।जिसे पुरानी बस स्टैंड के ग्रामीणों ने पकड़ कर 112 पुलिस टीम व थाने के हवाले कर दिया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त दोनों युवक से आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।