देवघर ( ब्यूरो नवीन कृष्ण ) : शहर में बढ़ती पार्किंग और जाम की विकराल समस्या को देखते हुए शहर के मुख्य चौक ( हर्ट ऑफ टाउन ) से होकर गुजरने वाली एन.एच.- 333 पर स्थित टावर चौक एवं पुराना सदर अस्पताल अब टूटने जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से जनादेश न्यूज़ के देवघर संवाददाता को इसकी जानकारी मिली। गोड्डा सांसद माननीय डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर दिशा कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया, निर्णय में पुराना सदर अस्पताल का भवन के स्थान पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क की तर्ज पर अंडर ग्राउंड पार्किंग और उसके ऊपर गार्डन , और टावर घड़ी को भी तोड़ कर अब जिस जगह पर पहले कांग्रेश ऑफिस था, वहां लंदन स्थित क्लॉक टावर की तर्ज पर नया टावर क्लॉक का निर्माण कराया जाएगा। नया टावर क्लॉक बनाने के लिए डालमिया कंपनी तैयार है। सांसद ने निगम को इससे संबंधित एन.ओ.सी. देने का निर्देश दिया है। और क्लब ग्राउंड की जमीन पर ऑडिटोरियम व शिव लोक परिसर की जमीन पर पीपीपी मोड होटल व्यवसाय का भी प्रस्ताव है।