जमुई (उपेन्द्र तिवारी) : बुधवार की दोपहर सिरचन्द नवादा के लखन यादव के पुआल की पूंज में अचानक आग लग गई। आनन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को फोन कर दिया गया। इस बीच स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।लेकिन बिजली गुल रहने के कारण लोगों को आग बुझाने में खासी परेशानी हो रही थी क्योंकि आसपास के घरों की टंकियों में उलब्ध पानी इस भीषण आग को बुझाने के लिए ” ऊँट के मुँह में जीरा ” के समान था। लेकिन लोगों ने जैसे तैसे प्रयास जारी रखा और आग को बढने से रोका। करीब आधे पौने घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तबतक बिजली भी आ गई थी। इसके बाद दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच अगलगी की इस घटना में पड़ोस के महादलित समाज के लोगों की दरियादिली एक नजीर पेश कर गई। इस समाज के पुरुषों के साथ साथ महिलाओं और बच्चों ने भी अपने जान को जोखिम में डालकर आग बुझाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस तरह सबों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तबतक अधिकांश पुआल जल चुका था। लखन यादव के पुत्र अजय कुमार की माने तो इस पूंज में लगभग साठ हजार फुआल था और अगलगी की इस घटना से लखन यादव को लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन लोगों की माने तो किसी के द्वारा छोड़े गए पटाखे की चिनगारी से आग लगी। जो भी हो इस घटना ने इस परिवार के छठ पूजा के उत्साह को मायूसी में बदल दिया है। इस परिवार के लोगों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है।