पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दुहराया,आरडी कॉलेज परिसर में लगाया गया पेड़

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : नये साल के उपलक्ष्य में बुधवार को स्थानीय आरडी कॉलेज परिसर में पीपल के पेड़ का पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दुहराया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आरडी कॉलेज छात्र संघ के नेता ओंकार कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व मे पर्यावरण के खतरे की स्थिति सामने आ जाने के बाद हमलोंगो के सामने इस आपदा से बचने के लिए एकमात्र उपाय रह गया है। वह है ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में वृक्षारोपण और वनों की कटाई पर रोक किया जाना। उन्होंने कहा कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा छायादार और ऑक्सीजन देनेवाला वृक्ष है। इस अवसर पर उपस्थित छात्र नेता गौरव कुमार , अमरदीप कुमार, रामाधीन कुमार सहित अन्य ने एक – एक पीपल का पेड़ लगाया। साथ ही पेड़ की सुरक्षा हेतु उसका घेराबंदी भी बांस के चचरी से किया।उन लोंगो ने अमलोंगो से अपील की कि वे दुनिया को पर्यावरण खतरे से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षों के पौधों को लगाने की अपील की।