शेखपुरा : सोमवार को जिले के शेखोपुरसराय और घाटकुसुम्भा प्रखण्ड में विशेष शिविर लगाकर जनवितरण प्रणाली के डीलरों को पोस मशीन से उपभोक्ताओ को राशन उपलब्ध कराने का प्रशिक्षण दिया गया। शेखोपुरसराय में एसडीओ राकेश कुमार एवम घाटकुसुम्भा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार की मौजूदगी में पटना से आये मास्टर ट्रेनरों ने दी। इस बाबत एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि एक दिसम्बर से जिले के सभी पीडीएस दुकानों से पोस मशीन की सहायता से उपभोक्ताओं को राशन सामग्री दिया जाना है। इसको लेकर जिले से सभी 290 डीलरों को इसका प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षण प्राप्त डीलर को पोस मशीन हस्तगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले के अरियरी , चेवाड़ा और बरबीघा प्रखण्ड के डीलरों को इसका प्रशिक्षण दिया गया। जबकि बुधवार को शेखपुरा प्रखण्ड के डीलरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के 16 डीलरों को अभी यह मशीन नही दिया जा रहा है। तकनीकी त्रुटि रहने के कारण उन्हें बाद में यह मशीन दिया जाएगा। ऐसे डीलरों में ज्यादातर डीलर अरियरी प्रखण्ड के है। उन्होंने बताया कि बिना पोस मशीन के राशन सामग्री का वितरण हो ही नही पायेगा।