पार्टी का स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक पंडित कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा में शिवबालक सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गौरवशाली संघर्षों के 80 वर्ष पूरा होने पर मुंगेर के टाउन हॉल में स्थापना दिवस तामझाम से 21 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ,जिसमें मुंगेर कमिश्नरी के तमाम सदस्य और प्रतिनिधि शामिल होंगे। शेखपुरा जिला में तमाम पार्टी सदस्य 20 अक्टूबर को अपने अपने घरों में पार्टी के झंडा फहराने , जिले के सभी पार्टी कार्यालयों में झंडा फहराने और दीप प्रज्वलित कर एक त्यौहार के रूप में मनाने साथ ही साथ 20 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे गया- सहरसा डीएमयू ट्रेन से शेखपुरा स्टेशन से पकड़कर मुंगेर के लिए एक हजार पार्टी के कार्यकर्ता प्रस्थान करेंगे । बैठक में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह रामाशंकर सिंह अधिवक्ता, केदार राम, धर्मराज कुमार रंजीत पासवान ,वीरेंद्र पांडेय ,सुखदेव रविदास ,सुरेंद्र चौहान, श्यामसुंदर चौहान ,अफजल गनी ,नीतीश कुमार गोलू समेत कई नेता उपस्थित थे।