जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (अवधेश कुमार सिंह) जिला के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मिर्चा- पाठकचक पंचायत में नि:स्सहाय लोगों के बीच पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह जी के द्वारा 110 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम आज दिनांक 2 जनवरी 2020 को सुबह 11:00 बजे पाठकचक पंचायत भवन में किया गया। विगत 15 दिनों से जमुई जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए मुखिया जी ने अपनी ओर से अपने पंचायत के गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण कर मानवता का परिचय दीया। इससे गरीबों में काफी उत्साह देखने को मिला, और लोग जाते हुए मुखिया जी को दिल से कोटि- कोटि धन्यवाद देते हुए अपने घर की ओर खुशी से जाते हुए दिखे। इस अवसर पर मुखिया जी के सहयोगी रामप्रवेश यादव उर्फ गुरुजी, वीरेंद्र यादव ,रणवीर कुमार सिंह, संदीप कुमार ,चंद्र देव सिंह, सुधीर यादव ,मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टुन बाबू, टिंकू कुमार सिंह, सुनील कुमार ,भीम यादव, रवि राम एवं पंचायत के सभी गणमान्य लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी का भरपूर निर्वहन किया।
जीना तो है उसी का, जिसने यह राज जाना है काम आदमी का, औरों के काम आना। इस गाने का बोल ऐसे मौके पर सटीक देखने को मिलता है ,जब ऐसा कार्यक्रम किन्ही के द्वारा किया जाता है । जैसा कि आज इनके द्वारा किया ये मानव सेवा का एक अच्छा उदाहरण बन गया।