परिवार नियोजन के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लगा बॉक्स,लोगों को कर रहा जागरूक

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में परिवार नियोजन की सेवाओं में बढ़ोतरी एवं अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग नि:शुल्क कंडोम वितरित कर रहा है।देखा जाए तो काफी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो शर्म की वजह से इसे दुकान और विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी से नहीं मांगते हैं।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के एक व्यवस्था बनाई है।जिससे सहज रूप से कंडोम मिल जाता है।विभाग की ओर से अनुमंडलीय अस्पताल समेत प्रत्येक प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पीएसी व सीएचसी पर कंडोम बॉक्स लगाए गए हैं।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अस्पतालों में एक एक बॉक्स लगाने का निर्देश जारी किया गया था।जिससे लोग वहां से कंडोम का पैकेट निशुल्क ले सकें।कई स्थानों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा दिए जाने के लिए स्वास्थ समिति की ओर से कंडोम बॉक्स की सुविधा प्रदान की गई है।इस सुविधा के अंतर्गत आमलोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा दिए जाने के लिए सुविधा के तौर पर निशुल्क कंडोम बॉक्स लगाया गया है।इस कंडोम बॉक्स में पर्याप्त मात्रा में कंडोम की सुविधा रखी गई है, ताकि जरूरतमंद लोग इसे सुविधानुसार लेकर सदुपयोग कर सके।

अनचाहे गर्भ से बचने के लिए जरूरी

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 4 के अनुसार रजौली में 0.3 प्रतिशत लोग ही अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते हैं।जागरूकता की कमी व स्थानीय स्तर पर आसानी से कंडोम की उपलब्धता नहीं होना भी इसके इस्तेमाल में कमी को दर्शाता है।इस को ध्यान में रखते हुए जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में कंडोम बॉक्स लगाए गए हैं।

कंडोम इस्तेमाल से होता फायदा

अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए एचआईवी एड्स के खतरे से बचाव जरूरी है।जिससे जनसंख्या स्थिरीकरण में सहयोगी बनता है अन्य यौन संक्रमण रोग से बचाव होता है।

पहले की तुलना में पुरुषों में आई जागरूकता

कंडोम बॉक्स लगाए जाने के बाद पुरुषों में इसके प्रति रुझान में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।कंडोम के प्रयोग के प्रति लोगों में जागरूकता आई है।पहले के तुलना में अब पुरुष ज्यादा कंडोम का प्रयोग कर रहे हैं।प्रतिदिन कंडोम बॉक्स में कंडोम भरा जाता है और शाम होते ही पूरा कंडोम बॉक्स खाली हो जाता है।कंडोम बॉक्स से लाभार्थी बेझिझक व आसानी से कंडोम प्राप्त कर रहे हैं।परिवार नियोजन में पुरुषों की सभा गीता सुनिश्चित करने में भी भविष्य में असरदार साबित होगा।

क्या कहते हैं,अधिकारी

अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि बॉक्स लगने से दंपत्ति जो शर्म की वजह से कंडोम को बाजार से खरीद नहीं पाते थे।अब वह मुफ्त में इसे प्राप्त कर सकते हैं।यदि किसी कारणवश किसी दंपत्ति को बॉक्स में कॉलम नहीं मिल पाता है तो वह स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी से इसकी शिकायत दर्ज कराकर इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।