नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के पास स्थित आकाश क्लीनिक से पुलिस ने पत्नी पर गोली चलाने के आरोपित क्लीनिक संचालक अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छुपाए गए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि क्लीनिक संचालक अजीत कुमार की पत्नी अर्चना भारती ने लिखित आवेदन देकर कहा था कि उसका पति उस पर गोली चलाया था। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में अजीत को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल, दो जिदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार क्लीनिक संचालक को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि 31 अक्टूबर को क्लीनिक संचालक ने अपनी पत्नी पर तब गोली चला दिया था, जब वह पति के किसी गैर महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। वहां से पुलिस ने एक गोली का खोखा बरामद किया था। अजीत उस समय वहां से भागने में सफल रहा था ।