जनादेश न्यूज़ मुंगेर मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रभात कुमार झा ने जिला एवं सत्र न्यायालय का औचक निरीक्षण किया जिला विधिक संघ के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार झा ने जिला एवं सत्र न्यायालय के साथ-साथ अन्य न्यायालय का निरीक्षण किया।ये मौका जिला एवं विधिक संघ के कार्यक्रम आयोजन का था जिसमें अधिवक्ता स्व गंगा प्रसाद के तैलचित्र का अनावरण तथा पौधारोपण भी किया गया । बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रामचरित्र प्रसाद द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में श्री झा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेर विधिक संघ का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम रहा है तथा गंगा प्रसाद इस इतिहास की एक कड़ी थे। आगे श्री झा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मौके पर मौजूद पटना हाई कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद,जिला एवं सत्र न्यायधीश अविनाश कुमार दुबे,विधिक संघ के अध्यक्ष भागवत प्रसाद को विधिक संघ की और से अंग-वस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।