पटना से पहुंची विशेष टीम ने लिया पीएचसी का जायजा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : शुक्रवार को पटना से पहुंची एक राज्य टीम ने पीएचसी चेवाड़ा का जायजा लिया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्यकर्मियों को कई आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। इस बाबत जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि राज्य से आई 3 सदस्य टीम ने पीएचसी में आकर एक-एक चीज की बारीकी से जायजा लिया । दवा भंडार कक्ष, प्रसव कक्ष ,शीतकालीन कक्ष, सहित अन्य जगह घूम घूम कर एक-एक चीज का जायजा लिया गया और उसके साथ साथ ही साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया। स्टेट से आई टीम के द्वारा पंजी संधारण एवं उसके रखरखाव ,शिशु टीकाकरण सहित अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई एवं स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए कई आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी दिए गए । इसके साथ- साथ ही स्टेट की टीम ने पीएचसी में मरीजों को सही तरीके से इलाज करने के लिए भी निर्देश दिए तथा कहां की चिकित्सकों का प्रथम कर्तव्य हैं कि पीएचसी में आए मरीजों की सही तरीके से देखभाल करें और सही तरीके से उनका इलाज करें।