फतुहा (एस एस केशरी) : पटना -ईसलामपुर रेलखंड के डियावां हॉलट के पास फाटक रहित कॉसिंग पर रविवार को दोपहर ट्रेन से एक स्कूटी सवार की जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है जिसकी स्थिति चिंताजन बतायी जाती है.जानकारी के अनुसार पटना के बुद्धा कालोनी निवासी इंदु कुुुमारी (35) वर्ष अपने सहेली संजय यादव की पत्नी बंदना कुमारी (30) वर्ष के साथ स्कूटी से डियावा के रुपसपुर गांव जा रही थी लेकिन डियावा के पास फाटक रहित रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में फतुहा-ईसलामपुर सवारी गाड़ी से टकरा गई और स्कूटी काफी दूूूर जा गिरा उस पर सवार दोनों सहेेली गंंभीर रुप से घायल हो गयी है जिसे ईलाईज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जिसमेें इंदु कुमारी की मौत हो गयी।