पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती प्रखंड भर में मनाई गई।

जमुई
जनादेश न्यूज़ 
गिद्धौर( अजित कुमार यादव) आदर्श पुरुष जवाहर लाल नेहरू की जन्म जयंती पर प्रखंड भर में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में बाल दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनके कृतित्व को स्मरण कर बच्चो के प्रति समर्पित उनके स्नेह को याद किया गया। इस मौके पर निदेशक विश्वाश कुमार,अमर सिंह,राजेश साह एवं संतोष सिंह ने अपने अपने विद्यालयों के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की उनके आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात करने तथा उनके जीवन कृतित्व को अपने आचरण में उतारने का संदेश प्रदान किया। आज बच्चों को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल,विनोबा भावे पब्लिक स्कूल,सत्य सांई पब्लिक स्कूल एवं ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिनमे कब्बडी, दौड़ और क्रिकेट की प्रतियोगिता अहम रही। जिसमें तीनों स्कूलों के बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बिनोबा भावे स्कूल के जलेबी रेस में क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सोनम , गुलशन एवम शालू, बैलून में आशीष , बारि तथा रुचि गणित में अंकित, हिमांशु व स्वाति तथा कब्बडी में रमन ग्रुप के बच्चे सफल हुए।
सीनियर सवर्ग के दौड़ प्रतियोगिता के लड़की वर्ग में क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय संजना, दिव्या शर्मा एवं खुशी कुमारी लड़के वर्ग में राजेश, अभिषेक, आदित्य राज प्रथम दुतीय एवं तृतीय घोषित किया गए। कबड्डी के सीनियर सवर्ग में टैगोर ग्रुप के प्रतिभागी सफल हुए।
इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक ने भी नेहरू को स्मरण कर उन्हें भाव- भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर शिक्षक शिबेन्द्र रावत,काजल कुमारी,अभय कुमार पांडे,स्वीटी कुमारी,रंजीता कुमारी,बबीता कुमारी के अलावे दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।